The Blat News : इटावा।
प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को सैफई मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान सीएमएस को जमकर फटकार लगायी। डिप्टी सीएम को फर्श पर पानी पड़ा दिखायी दिया, पानी देखकर वह भड़क गये। वहीं दरवाजे के पीछे जमा कचरे को लेकर भी खूब फटकारा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को यहां जिले के दौरे पर आये। सबसे पहले सैफई मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां अस्पताल की व्यवस्थायें देखीं और कुलपति व सीएमएस से अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में हालचाल लिये। निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर फर्श पर पानी पड़ा देखकर वह रुक गये और सीएमएस को बुलाया। सकपकाते हुये सीएमएस पहुंचे तो डिप्टी सीएम ने उनको आड़े हाथों लिया। पानी की ओर इशारा करते हुये कहा कि कोई मरीज पानी में फिसलकर गिरा तो कौन जिम्मेदार होगा। इसके लिये हाउस स्कीपिंग स्टाफ पर कार्रवाई को कहा। वहीं कुछ आगे चले तो दरवाजे के पीछे फैला कचरा देखकर फिर से नाराजगी जतायी। जाते समय एक साइड में कुछ मरीज व तीमारदार खड़े थे, उनको देखकर वे उनकी ओर गये और बोले कि हम आपके लिये ही आये हैं, उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से इलाज के बारे में जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने मलिन बस्ती मड़ैया शिवनरायन का निरीक्षण किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक करके पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ली। अंत में तीन बजे से जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।