जेठ माह के द्वितीय मंगल पर तहसील लालगंज परिसर और महेश खेड़ा में हुआ भंडारा

THE BLAT NEWS:

लालगंज ,रायबरेली(आरएनएस)। लालगंज कस्बे के महेश खेड़ा के श्रद्धालुओं के द्वारा जेठ माह के द्वितीय मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर बच्चा पांडे, ब्रम्हेन्द्र विक्रम सिंह, शशांक सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, दल बहादुर सिंह ,सुधांशु सिंह, शिवम सिंह,अर्पित गुप्ता ,सदाशिव सोनी, शिवम गुप्ता, शानू सैनी ,लक्ष्मी शंकर यज्ञ सैनी, प्रियम पांडे,   ओमप्रकाश सोनी ,सुरेश सिंह, विष्णु गुप्ता आदि लोगों की भूमिका भंडारे में सराहनीय रही।

Image result for जेठ माह के द्वितीय मंगल पर तहसील लालगंज परिसर और महेश खेड़ा में हुआ भंडारा वही दस्तावेज लेखकों व अधिवक्ताओं व स्टाम्प वेंडरों  द्वारा तहसील लालगंज में प्रसाद वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार वेद प्रकाश प्रजापति व उपनिबंधक धर्मेंद्र सिंह, आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार के साथ भगवान श्री बाला जी महाराज के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन अर्चन करते हुए किया।तहसील में मौजूद कन्याओं व महिलाओं को प्रसाद वितरित कर भण्डारें की शुरुआत की गई जो अनवरत रूप से अपराह्न 4बजे तक चलता रहा  ।  प्रसाद वितरण आयोजन की ब्यवस्था मे अशोक शुक्ला एडवोकेट, रामचंद्र मिश्रा, चंद्र कुमार तिवारी ,संतोष सिंह, दस्तावेज लेखक पंकज बाजपेई,सचिन यादव,सतीश स्टाम्प वेंडर,प्रभात, अविनाश, प्रेमनाथ लोधी, प्रेमनारायण लोधी,राकेश श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, रामबाबू सिंह, बिनोद सिंह,के पी सिंह, रामसुंदर यादव, सुरेश एडवोकेट, तरुण एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट   आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

जानें- इस माह के पूरे व्रत-त्योहार की लिस्ट

साल 2024 में मई का महीना व्रत-त्योहारों से भरा होगा. इस महीने धन, समृद्धि प्रदान …