जिले की तीन पंचायतों व दो पालिकाओं में संपन्न हुआ निकाय चुनाव

THE BLAT NEWS:

महोबा । जिले की तीन नगर पंचायतों कुलपहाड़, खरेला व कबरई तो वहीं दो पालिकाओं चरखारी व महोबा में निकाय चुनाव संपन्न हुआ। मतगणना के बाद आए परिणामों में महोबा व कुलपहाड़ भगवामय हुआ तो कबरई व चरखारी में जमकर साइकिल दौड़ी और खरेला की सीट पर निर्दलीय का कब्जा हो गया। महोबा सदर सीट की बात करें तो यहां से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी संतोष चौरसिया के सामने सपा के बाबू मंसूरी, बसपा से समद राइन, कांग्रेस से गोरेलाल मैदान में थे। साथ ही अन्य दलों व निर्दलीयों को मिला कर 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। देर रात दस राउंड तक चली मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी संतोष चौरसिया ने करीब 2,357 मतों से जीत हासिल की। इन्हें करीब 12599 के करीब मत मिले, बसपा को 10714, निर्दलीय भूपेंद्र साहू को 8464, सपा के बाबू मंसूरी को करीब 1894 मत और कांग्रेस प्रत्याशी गोरेलाल को करीब 1582 मत मिले। वहीं जिले की चरखारी सीट से सपा प्रत्याशी मंजू कुशवाहा विजयी रहीं।  कबरई नगर पंचायत सीट से सपा की राजकिशोरी विजयी रहीं।कुलपहाड़ नगर पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी वैभव अरजरिया ने अपनी जीत का परचम लहराया। वहीं खरेला नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय संतोष सिंह ने अपना परचम लहराया। इस तरह जिले की दो पालिकाओं में से महाेबा सदर भाजपा व चरखारी सपा के खाते में गई। वहीं खरेला में निर्दल, कबरई में सपा व कुलपहाड़ में भाजपा का परचम लहराया। मतगणना के बाद आए परिणामों के बाद अब जिले को तीन पंचायत अध्यक्ष, दो पालिकाध्यक्ष व सभासद मिल गए। कुल मिलाकर नगर पंचायत की सियासत का संग्राम खत्म हो गया है। किसी के हाथ मायूसी नजर आयी तो कोई जीत से उत्साहित नजर आया। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। जिले की तीन नगर पंचायतों कुलपहाड़, खरेला व कबरई तो वहीं दो पालिकाओं चरखारी व महोबा में निकाय चुनाव संपन्न हुआ।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …