THE BLAT NEWS:
मऊ। जनपद में प्रत्येक रविवार को लगने वाले आयुष्मान भारत मेंले में रविवार को कुल 203 गोल्डन कार्ड धारकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से 21 गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज हेतु चिन्हित किया गया। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के साथ ही आयुष्मान भारत मेले का भी आयोजन किया जाता है,जिसमे संबंधित क्षेत्र के आशा एवं एएनएम के माध्यम से गोल्डन कार्ड धारकों का निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत इलाज हेतु निकटतम सरकारी एवं संबद्ध प्राइवेट अस्पतालों पर भेजा जाता है।आयुष्मान भारत मेलों में अब तक 6245 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत इलाज हेतु चिन्हित 1749 लाभार्थियों को इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा चुकी है। इनमें से अधिकतर मरीज मोतियाबिंद, गाल ब्लैडर हाइड्रोसिल, हर्निया, अपेंडिक्स आदि के हैं। आयुष्मान भारत मेले का आयोजन जनपद के समस्त 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को किया जाता है।