THE BLAT NEWS:
सहारनपुर। जमीनों के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 25-25 हजार के ईनामी दो शातिर जालसाजों को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली देहात मनोज कुमार चाहल के कुशल नेतृत्व में आज एसआई दीपचन्द यादव ने मय फोर्स के जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने वाले गैंग के 25-25 हजार के दो वांछित जालसाजों अदनान पुत्र गुफरान निवासी अलीपुरा थाना सरसावा व प्रवीन कुमार उर्फ गुरूदेव पुत्र दशेन्दीराम निवासी म.नं. 5/311 गनोली रोड कस्बा व थाना छछरोली जनपद यमुनानगर को शालीमार पैलेस से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स 453/2 पंजीकृत है।पुलिस पूछताछ में प्रवीन व अदनान ने बताया कि उनके गैंग का लीडर महेश त्यागी है, वह उसके कहने पर ही जमीन दिलाने के बहाने लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर पैंसा लेते हैं तथा उनका पैसा हड़प लेते हैं। महेश त्यागी ही हमें खर्चा देता है और उसके कहने पर ही हम सभी लोग मिलकर काम करते हैं तथा अपना नाम व पता भी छुपा लेते हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, एसआई दीपचन्द यादव, गम्भीर सिंह, मुख्य आरक्षी अजीत मलिक शामिल रहे।
Check Also
इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …