THE BLAT NEWS: रायबरेली ।एक युवती का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकता हुआ मिला है । शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
मामला मिल एरिया कोतवाली क्षेत्र के राही गांव का है । गांव के रहने वाले संदीप कुमार की पत्नी सोनी (30 वर्ष ) बुधवार की शाम को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी। गुरुवार की सुबह जब देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे जहां का नजारा देखकर पूरा परिवार सन्न रह गया। सोनी साड़ी से बने फंदे पर लटक रही थी। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवती द्वारा आत्महत्या की गई है, कारणों का पता लगाया जा रहा है।