महोबा। नगर निकाय निर्वाचन 2023 की निर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में जिले में द्वितीय चरण में 11 मई यानि आज मतदान होना निर्धारित है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत पार्टी रवाना स्थल क्रमशः राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा (नगर पालिका परिषद महोबा एवं नगर पंचायत कबरई), राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज चरखारी(नगर पालिका परिषद चरखारी एवं नगर पंचायत खरेला), तहसील भवन कुलपहाड़ (नगर पंचायत कुलपहाड़) में पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का भ्रमण कर निर्वाचन के संबंध में की गयी तैयारियों से संबंधित व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया
सुरक्षा व्यवस्था के लिये बेहतर पुलिस प्रबंधन किये जाने की समीक्षा करते हुये सभी पुलिस कर्मियों को सकुशल मतदान कराने हेतु ब्रीफ किया गया व समस्त पोलिंग पार्टियों की समय से रवानगी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान स्थल तक ले जाने के लिये वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, वाहन संख्या, रुट चार्ट के अनुसार व्यवस्थित ढंग से किये जाने की समीक्षा की गयी ।महोबा में निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न हो इसके लिये सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रैट बनाया गया है जो निर्वाचन के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गयी है कि 11 मई को बढचढ कर मतदान करें, लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दें।