THE BLAT NEWS:
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। आज होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए हर हथकंडे अपना रही है। फर्जी वोटिंग के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। किसी भी कीमत पर फर्जी मतदान न होने का सपथ लिया है। मतदान से पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने मोहम्मदाबाद गोहन एवं वलीदपुर नगर पंचायत के सभासद एवं चेयरमैन पद के प्रत्याशियों की कोतवाली परिसर में अचानक बैठक बुलाई। जिसमें पुलिस ने प्रत्याशियों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मतदान कराने का पाठ पढ़ाया। पुलिस उपाधीक्षक ने प्रत्याशियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान करने से पूर्व सभी लोगों की आईडी चेक की जाएगी जिनकी आईडी सही होगी उन्हें को मतदान करने दिया जाएगा। गलत आईडी मिलने पर उन्हें मतदान केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्र के आसपास नहीं दिखाई देना चाहिए यदि ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी हर हाल में करना होगा जो भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया जाता है तो सीधे संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी करते पकड़ा गया तो उसे सीधे जेल की सलाखों में भेज दिया जाएगा। मतदान के पूर्व किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थकों द्वारा कोई अफवाह उड़ाया गया तो उसकी खैर नहीं होगी। सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें जिससे कि अशांति फैलने की शंका हो यदि कोई भी असामाजिक तत्व इस तरह का कार्य करता है तो उस की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें जिससे कि समय रहते उसके खिलाफ कार्रवाई किया जा सके। इस अवसर पर कस्बा चैकी प्रभारी गंगाराम बिंद समाजसेवी दीपक डायमंड पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा मुहम्मद अलीहसन इलियास अहमद, शैफ खान, मुहम्मद शैफी शकील अहमद विपिन बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …