THE BLAT NEWS:
नगरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं नगर पंचायत नगरी के समाज में खुशी माहौल छा गया जब समाज की अग्रणी एवं सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिला सशक्तीकरण की दिशा में हमेशा अपना सक्रिय योगदान प्रदान करने वाली सशक्त और जागरूक नारी शक्ति का प्रतीक नगरी नगर पंचायत की महिला श्रीमती चेलेशवरी साहू के सामाजिक समाज सेवा जन कल्याणकी भावना के प्रति उनकी कार्यकुशलता और समाज के प्रति उनकी समर्पित भाव को देखते हुए साहू संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी एवं गरिमामयी पद सुशोभित किया गया हैं ।
श्रीमति चेलेशवरी साहू ने कहा कि मैं ?साहू समाज और साहू संघ के सभी आदरणीय एवं सम्मानीय जनों को धन्यवाद देना चाहती हूं कि साधारण महिला को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं निश्चित ही में उनके आशा ? _आकांक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी । एंव साहू समाज के हित के लिए पूरी तरह से दृण संकल्पित होकर समाज के लोगों के साथ समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस दिशा में अपनी
पूरी क्षमता के साथ कार्य करूंगी ।
इसके साथ_साथ साहू समाज की महिलाओं को भी सशक्तीकरण की दिशा में आगे आने के लिए आह्वान करती हूं कि समाज की पढ़ी लिखी महिलाएं के प्रगति की दिशा में अपना भरपूर सहयोग दे ताकि साहू समाज की छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक अलग छवि बने समाज विकास की विचारधारा सर्वहित की भावना एकता के सूत्र में बंध कर कार्य करें । प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी बनने पर श्रीमति चेलेशवरी साहू को ,शीलू साहू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,दया राम साहू प्रदेश महामंत्री, सोनिया साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नागेंद गुप्ता, दुर्गेश साहू, वेदराम साहू, प्रकाश साहू,अनरूद साहू,भरत साहू, प्रदीप स्वर्बेर, जितेन्द्र साहू, हितेश साहू, विष्णु साहू,हृदय साहू,संतोष ,लखन लाल साहू, साहू,डीकेश साहू, द्वारका साहू, राजेश साहू, महेश्वरी साहू, प्रभा साहू, सुलोचना साहू हेमलता साहू दुर्गेश नंदनी साहू, पूर्णिमा साहू,किरण साहू, शांति साहू,देवकी साहू, श्यामा साहू,रितू साहू उर्मिला साहू, लक्ष्मी साहू ,निशा साहू, उर्वशी साहू, बिमला साहू सभी ने बधाई शुभकामनाएं दिये