स्थानीय लोगों ने किया श्रमदान नगर पालिका बनी मूकदर्शक

THE BLAT NEWS:

मनेंद्रगढ़।  जलाशय संरक्षण महाअभियान के तहत मनेन्द्रगढ़ शहर के लोगों ने जनप्रतिनिधियों सहित उत्साहित महिला-पुरुष एवं युवकों की टीम ने सरोवर मार्ग स्थित सरोवर में तीन घंटा श्रमदान कर साफ-सफाई में पसीना बहाया। जल संरक्षण के इस महाअभियान में सहभागी बनने आम नागरिकों के आह्वान पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिला-पुरूष एवं युवा बड़ी संख्या में तालाब पहुंच कर पूरी तन्मयता के साथ तालाब के चारों ओर साफ-सफाई की।
जल संरक्षण महाअभियान के तहत अस्तित्व खोते जा रहे सरोवर एवं हजारों धर्मावलंबियों की आस्था के केंद्र छठ तालाब में श्रमदान कर कायाकल्प करने के लिए मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.आम नागरिको के आह्वान पर बेलचा, फावड़ा, काटा के साथ तालाब में जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में उत्साहित महिला-पुरुष एवं युवकों की टीम ने तालाब में तीन घंटा श्रमदान कर साफ-सफाई कार्य में पसीना बहाया।
Image result for  श्रमदान

जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दल, श्रमिक संगठन, महिला संगठन एवं आम जनमानस ने सैकड़ों की संख्या में सहभागी बनकर योगदान दिया। खासकर महिलाओं एवं युवाओं की टीम में विशेष उत्साह नजर आया। दर असल लम्बे समय से सरोवर की साफ सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन से माँग की जारही थी लेकिन जब लोगों ने देखा कि स्थानीय प्रशासन कोई रूचि नहीं दिखा रहा तो लोगों ने खुद ही सरोवर की सफाई शुरू कर दी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …