THE BLAT NEWS:
खरोरा। पंचायत सचिव संघ के काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल के 54वे दिन प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू की अध्यक्षता में गठित डेलिकेशन टीम के सदस्यों के साथ जिला अध्यक्ष अमर धनकर जिला सचिव चिंतामणि साहू जिला मीडिया प्रभारी कोमल प्रसाद साहू सहित अन्य हड़ताल के संबंध में चर्चा करने पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रविंद्र चौबे के शंकर नगर स्थित बंगला पहुंचे थे इस दौरान मंत्री का अचानक स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण वार्ता नहीं हो पाया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के निर्णय अनुसार रायपुर जिला पंचायत सचिव द्वारा हड़ताल को उग्र प्रदर्शन करने 8 मई को जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद जिला स्तर में ही बैठकर भुख हड़ताल करेंगे । जिला मीडिया प्रभारी कोमल प्रसाद साहू ने बताया की हड़ताल के 54 दिन बीत गए हैं लेकिन शासन प्रशासन इस विषय में गंभीर नहीं है जो न्याय संगत नहीं है। हम 27 वर्ष से सेवा देते आ रहे हैं, इसके बाद भी हमें शासकीय सेवक घोषित नहीं किया गया है। इससे सचिव आक्रोशित है । क्रमिक भूख हड़ताल को 10 दिन पूरे हो गए हैं सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं ले रहा है । बता दे कि 8 मई को रायपुर जिले के धरने में धरना स्थल तूता में पंचायत सचिव संघ जिला रायपुर रैली निकालकर कार्यालय कलेक्टर रायपुर को शासकीयकरण मांग को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा जाएगा । इसके पहले धरना स्थल में ही हड़ताली सचिवों द्वारा शासन को जगाने के लिए रक्तदान करेंगे । रक्तदान करने वालों में चिंतामनी साहू ,होरीलाल वर्मा, खेसराम साहू,नारद साहू, सुरसेन साहू, हिमांशु साहू,अजय वर्मा, मुकेश साहू,मोहित साहू ,राकेश बंजारे, भुवन लाल ठाकुर,सुषमा नगरची,सतीश नारंग, कल्याण डहरिया, गोवर्धन साहू सहित लगभग 40 हड़ताली सचिव रक्तदान करेंगे ।
पदयात्रा और रक्तदान शिविर को सफल बनाने जिलाध्यक्ष अमर धनकर सहित रायपुर जिला के चारों ब्लॉक अध्यक्ष रतन साहू धरसीवां ,सतीश टंडन आरंग,द्वारिका यादव अभनपुर ,चिंतामणि साहू तिल्दा, रायपुर जिला मीडिया प्रभारी कोमल प्रसाद साहू सहित अन्य ने अपील की है ।