साहू समाज अपने ही सामाजिक कार्यप्रणाली को नहीं कर पा रहे पूर्ण

THE BLAT NEWS:

बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ी नहीं पूरे देश में साहू समाज की गरिमा बहुत ही अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है और सशक्त समाज के रूप में भी अग्रणी स्थान साहू समाज का है मगर बलौदाबाजार भाटापारा में जिले में देखा जाए तो साहू समाज के ही लोगों के द्वारा साहू समाज के निम्न पदाधिकारियों को कई प्रकार की बातों का आवेदन शिकायत के माध्यम से देखा और परखा जा रहा है मगर साहू समाज में समाज के नियुक्त मजबूत करने आगे समरसता के रास्ते बढऩे के कदम दिखाई तो दे रहे हैं मगर अपने समाज के प्रति बेरुखापन जैसे कारनामा भी दिखाई दे रहा है बलौदाबाजार भाटापारा जिले में साहू समाज के पास कई आवेदन शिकवा शिकायत होंगे मगर मीडिया जगत में ऐसे 2 प्रकरण अभी वर्तमान स्थिति में सामने आए हैं कि कसडोल विकासखंड के पदम नाथ साहू निवासी खैरा तथा द्वासराम साहू ग्राम कुम्हारी दोनों कसडोल विकासखंड के बलौदा बाजार भाटापारा जिले के निवासी हैं जिनकी माध्यम से साहू समाज में आवेदन मौखिक, लिखित दोनों रूप में किया जा चुका है मगर अभी तक साहू समाज के द्वारा दोनों आवेदन का निराकरण साहू समाज के द्वारा नहीं किया गImage result for साहू समाज अपने ही सामाजिक कार्यप्रणाली को नहीं कर पा रहे जिसमें पदुमनाथ साहू ग्राम खैरा निवासी ने आवेदन के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को, क्षेत्र, परीक्षेत्र से लेकर जिला साहू संघ के अध्यक्ष को भी आवेदन दिया है जिसमें साहू समाज के द्वारा बहिष्कार कर अनेक प्रकार से प्रताडि़त करने एवं ग्राम लखमई सती के दसगात्र कार्यक्रम में अपमानित करने के संबंध में था तथा द्वासराम साहू जो कुम्हारी के निवासी है उनका भी समाज से बहिष्कृत प्रताडि़त एवं लेनदेन जैसे बातों को लेकर के आवेदन था मगर समाज के द्वारा आज तक कोई भी प्रकार से किसी भी तरह से बैठक करके पूर्ण संपूर्ण तरीके से संतुष्टि पूर्ण निराकरण नहीं किया गया इस लिहाज से देखा जाए तो साहू समाज में साहू समाज के लोगों के प्रति बेरुखापन जैसे भाव प्रदर्शित हो रहे हैं पूरी वाक्यांश सभी पदाधिकारियों के बयान को लेकर आगे प्रकाशन में लिखी जाएगी खबर अभी बाकी है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …