THE BLAT NEWS:
महोबा। जिले में नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व, निर्देशन पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन किया गया है, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, तीन क्षेत्राधिकारी, 132 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 150 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक, 569मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 110 महिला आरक्षी, 410 होमगार्ड, एक कंपनी सीआईएसफ, एक कंपनी व एक प्लाटून पीएसी बल की ड्यूटियां लगायी गयी हैं,
एसपी अपर्णा गुप्ता।’ BLAT FILE PHTOT’
इसके अतिरिक्त विभिन्न परिस्थितियों के लिये तीन- क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गयी है जो एलर्ट मोड में रहेंगी। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को रिजर्व के रुप में भी रखा गया है, अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु प्रत्येक जोन (मुख्यालय महोबा, चरखारी, कुलपहाड़) में उच्च क्षमता वाले फायर टेण्डर को एलर्ट मोड में रखा जायेगा