धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 8 पर मुकदमा, दो हिरासत में

THE BLAT NEWS:

घोसी, मऊ। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के कुचहरा में रविवार की रात्रि करीब 10 बजे प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 4 नामजद सहित कुल 8 लोगों पर धर्म परिवर्तन कानून सहित आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हिंदू जागरण मंच मऊ के जिलाध्यक्ष अतुल राय पुत्र श्रीनिवास राय को रविवार की देर शाम आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना मिली की नदवासराय क्षेत्र के कुचहरा में रामजीयन राजभर के मकान में पिछले कुछ महीनों से प्रार्थना सभा की आड में धर्म परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा है। रविवार को भी ऐसे ही आयोजन की सूचना थी। सूचना मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के सदस्य अतुल राय, महंत उमेश नाथ योगी, आशू, अभिनंदन व संदीप ग्रामसभा स्थित उस स्थान पहुंचे। वहां पर मेले जैसा दृश्य था और 50 से साठ की संख्या में महिलायें मौजूद थी।आजमगढ़ में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन प्रचारक गिरफ्तार

प्रार्थना सभा के बारे में कार्यकर्ताओं के पूछने पर रामजीयन राजभर उसका पुत्र, लाल जी राजभर पुत्र स्व राजदेव राजभर व शम्भू कुमार पुत्र दशई राम हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करने लगे व इसका विरोध करने पर लाठी डंडे से लैस होकर दौड़ा लिया। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम, कोतवाल अनिल चंद्र नदवासराय चैकी प्रभारी ओम सिंह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। मौके से कोतवाली पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। हिंदू जागरण मंच मऊ के जिलाध्यक्ष अतुल राय पुत्र श्रीनिवास राय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने देर रात करीब साढ़े 11 बजे चार नामजद सहित आठ अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 147, 504, 506, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Check Also

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर इस विधि से करें लड्डू गोपाल की पूजा, जानिए मुहूर्त

हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व …