THE BLAT NEWS:
कानपुर। नगर निकाय चुनाव कराने के लिए मंगलवार से 11006 कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी विशाख जी और एडीएम सिटी अतुल कुमार ने कर्मचारियों को बताया कि,किस तरह से मतदान कराना है। हर दो -दो घंटे में मतदान की जानकारी कंट्रोल रूम को देनी है।
राजकीय पॉलिटेक्निक में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू कराया गया है। इसमें बताया गया है ईवीएम का उपयोग कैसे करना है। दिक्कत आने पर क्या-क्या कदम उठाने है। रिजर्व में रखी गई ईवीएम को मंगाने के लिए क्या करना पड़ेगा। प्रशिक्षण के साथ ही कर्मचारियों ने अपने मतों का बैलेट पेपर के जरिये मतदान भी किया। मतदान की प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू हो गई थी। इसके लिए अलग से इंतजाम किये गए थे। प्रशिक्षण के उपरांत मास्टर ट्रेनर द्वारा पोलिंग पार्टी के समस्त सदस्यों को कार्मिकों को मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ईवीएम मशीन के प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न प्रकार के पेपर सील एवं एड्रेस टैग को समुचित रूप से प्रयोग किये जाने के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के संशय की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार,अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार,अपर जिलाधिकारी भू.अध्या.श्रीमती विजेता, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।