पर्यटन विभाग में कोरियन डेलीगेट्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

THE BLAT NEWS:

लखनऊ पर्यटन भवन, लखनऊ के सभागार में उत्तर प्रदेश पर्यटन से संबंधित पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोरियन डेलीगेट्स के आठ पदाधिकारियों के समक्ष विभागीय कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष सचिव पर्यटन, निदेशक पर्यटन एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस कार्यक्रम में कोरिया के विदेशी कार्य, संस्कृति, कला, वेलनेस टूरिज्म, बजट, अन्तर्राष्ट्रीय आयुक्त इत्यादि के अधिकारियों द्वारा विचार रखे गये। इस उपलक्ष्य में विशेष सचिव तथा निदेशक पर्यटन द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया एवं विभागीय साहित्यध् सोविनियर भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।
इस दौरान विशेष सचिव तथा निदेशक पर्यटन द्वारा प्रदेश के बौद्ध परिपथ में होने वाले विकास कार्यों की चर्चा की गई तथा उत्तर प्रदेश पर्यटन में निवेश के अवसरों पर आधारित पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया गया, जिसमें निवेश हेतु उपलब्ध भूमि, पर्यटन नीति-2022 तथा पी0पी0पी0 माडल पर लीज पर दी जा रही आवासीय ईकाइयों इत्यादि पर आये हुए अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।
कोरियन डेलीगेट्स द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन के अधिकारियों को सितम्बर, 2023 में कोरिया में आयोजित होने वाले ‘‘अंतरराष्ट्रीय वेलनेस कान्क्लेव” हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा ‘‘दीपोत्सव-2023, अयोध्या” हेतु कोरियन डेलीगेट्स को आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों द्वारा को एक-दूसरे को धन्यवाद दिया गया तथा भविष्य में हर सम्भव सहयोग प्रदान किये जाने एवं विभाग को नई गति और दिशा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

Check Also

लखनऊ में एक बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल …