THE BLAT NEWS:
नई दिल्ली । देशभर में कमर्शियल एलपीजी के दाम में कटौती कर दी गई है। देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपए की है। नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपए और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपए में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपए में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।
घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटना में अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत 2122 रुपए है। कमर्शियल एलपीजी के दामों में अप्रैल में भी कटौती की गई थी। 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी 92 रुपए सस्ती हो गई थी। उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई थी। वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक करीब 500 रुपए की कटौती कर दी गई है। मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपए की थी।घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपए में मिल रही है। पटना में घरेलू गैस का दाम 1201 प्रति सिलेंडर है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था, तब इसे 50 रुपए सस्ता कर दिया गया था।