पुलिस ने बकरा चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

THE BLAT NEWS:

{मुकेश रस्तोगी}

कानपुर, । कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान एक मोटरसाइकिल में बकरा लाद कर बेचने जा रहे दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गयापुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान दो आरोपी मोहित पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम रेवना उम्र 20 वर्ष, राहुल पुत्र छुन्ना निवासी ग्राम शाहबाजपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात उम्र लगभग 22 वर्ष को घाटमपुर से चोरी हुए दो बकरा,बकरी की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी एक मोटरसाइकिल पर दोनों जानवरों को चोरी करके बेचने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने आरोपीयो का पीछा करते हुऐ उन्हें गिरफ्तार कर लिया।वहीं थाना प्रभारी का कहना हैं कि आरोपी पर विधिक कार्यवाही की करते हुऐ दोनों को जेल भेजा गया है।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …