THE BLAT NEWS
बहराइच ।जिले के प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग बहराइच आकाशदीप वधावन के नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गश्ती दल में शामिल वन दरोगा रामदास श्रीवास्तव, वन रक्षक शंकर प्रसाद, वनरक्षक सुनील कुमार, अर्दली धनंजय द्वारा भारत-नेपाल सीमा के नोमैंस लैंड को पार कर कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के धर्मापुर रेंज के बीच संख्या- 15 कक्ष संख्या- 3 बाघ संरक्षित क्षेत्र में बहुमूल्य प्रजात के साल 1 वृक्ष का अवैध कटान कर राजकीय संपत वन संपदा को क्षति पहुंचाने
वन्य जीवों के वास स्थल को नष्ट करने के प्रकरण में शातिर नेपाली अभियुक्त अजय यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी गांव खेडा पुरवा थाना गुलरिया जिला बर्दिया राष्ट्र नेपाल को कटान में प्रयुक्त उपकरण आरा सहित मौके से गिरफ्तार कर 24 अप्रैल को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।