THE BLAT NEWS:
हरदोई।लायंस क्लब हरदोई उदय ने भीषण गर्मी के चलते महात्मा गांधी मार्ग पर प्याऊ सेवा प्रारंभ की।क्लब द्वारा भीषण गर्मी से निजाद दिलाने के उद्देश्य से सेवा का शुभारंभ किया, जिसमें राहगीरों को निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था रहेगी।
इसे ईश्वरीय सेवा बताते हुए लायन्स क्लब के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने कहा कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों में ये सेवा की जाती है, शहर के विभिन्न स्थानों पर ये सेवा जल्द प्रारंभ हो जाएगी। जिससे राहगीरों को कुछ मदद मिल सकेगी।इस अवसर पर अध्यक्ष निहाल श्रीवास्तव,सचिव अभिजीत मिश्रा, कोषाध्यक्ष पीयूष खन्ना सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थिति रहे।