THE BLAT NEWS:
मऊ। गुरूवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा बिजली,पानी की अनवरत उपलब्धता, त्योहारों के दौरान विशेष साफ-सफाई, टूटे-फूटे रास्तों की मरम्मत, नालों की सफाई, मेला स्थलों पर मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही एंबुलेंस सेवा तथा प्रतिबंधित जानवरों को त्योहारों के दौरान सुरक्षित बाड़ों में रखने की बात उठाई गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए त्योहारों को शांति एवं सौहार्द को ढंग से मनाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को कोई भी नई परंपरा की शुरुआत करने से मना किया एवम् त्योहारों को परंपरागत ढंग से ही मनाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी तरह के आयोजन ना करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। भीषण गर्मी के माहौल में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को विशेष निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को नगर में घूमने वाले प्रतिबंधित जानवरों को त्योहारों के दौरान सुरक्षित बाड़ों में ही रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को विद्युत आपूर्ति की अनवरत उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सचेत रहने को कहा। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने उपस्थित सदस्यों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने को कहा। साथ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बाजारों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने पाए। उन्होंने अन्य विभाग के अधिकारियों को भी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का हल कराने को कहा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री एवं नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने भी आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर अपने विचार रखे। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थानाध्यक्ष एवं शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।