THE BLAT NEWS:
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र एवं व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के बैचलर ऑफ कामर्स के छात्रों का कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बी.कीपिंग वोकेशनल पाठ्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को मधुमक्खी पालन से प्रशिक्षित किया गया। छात्रों के टोली का नेतृत्व उप समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार पाण्डेय एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना द्वारा किया गया। अवध विश्वविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि बी. कीपिंग वोकेशनल पाठ्यक्रम इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें छात्रों को सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से छात्रों में उत्साह का संचार हुआ है। इसमें छात्रों द्वारा बी. कीपिंग की यूनिट शुरू करने का संकल्प लिया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञानं केंद्र मसौधा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. शशिकांत यादव ने मधुमक्खी पालन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी इसमें रोजगार भी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए छात्रों को प्रशिक्षित होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मत्स्य पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य की जानकारी देते हुए केन्द्र का भ्रमण कराया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. राम गोपाल ने बी. कीपिंग के अंतर्गत मधुमक्खी पालन की बारीकियों एवं रख रखाव से परिचित कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण मिश्र ने छात्रों को मौसम के अनुरूप मधुमखियों की देखभाल एवं उनकी निरंतरता बनाये रखने हेतु पुष्प उत्पादन एवं मौसमी फसलों के चयन के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website