THE BLAT NEWS:
मेरठ। मंगलवार देर रात अचानक घंटाघर के पास डाकघर की दीवार आधी झुककर जमीन में धंसने से हडकंप मच गया। भीडभाड वाले इलाके में जैसे ही लोगों ने दीवार धंसती देखी हल्ला मच गया। किसी ने घंटाघर के झुकने की अफवाह उडाकर पुलिस को सूचना दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया। देखा तो डाकघर की दीवार झुकी थी। हालांकि समय रहते हालात पर काबू पाने से जान, माल की हानि नहीं हुई। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय डाकघर भी बंद हो चुका था।घंटाघर के पास एसपी सिटी का ऑफिस है, यहीं पुराना डाकघर है। यहां कई दिन से पानी की टंकी की लाइन में लीकेज है। डाकघर के बगल में ही एक कांप्लेक्स का कंस्ट्रक्शन वर्क भी हो रहा है।
टंकी की वाटर लाइन में लीकेज के कारण पानी का रिसाव हो रहा है। रिसाव के कारण पानी डाकघर के चारों ओर भरा रहता है। इसी जलभराव के कारण मंगलवार रात हादसा हो गया। पानी भरा रहने की वजह से आजादी के समय की बनी डाकघर की इमारत की दीवारें कमजोर पड गई। दीवार धंसते ही एक हिस्सा एक तरफ झुक गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के आसपास के हिस्से को सील करते हुये उधर से होने वाली आवाजाही को बंद करा दिया। सूचना नगर निगम को भी दी गई लेकिन देर रात तक भी निगम की टीम मौके पर नहीं आई। पुलिस ने जमीन में धंसे साइड वाले क्षेत्र को बैरिकेट करते हुये सील कर दिया। ताकि दीवार की जद में आकर कोई हादसा न हो सके।