बैंक प्रबन्धकों के साथ समन्वय की बैठक हुई सम्पन्न

THE BLAT NEWS:

उरई। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 मई 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु  जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिले के समस्त बैंकांे के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी।
नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि बकाया ऋण के ऐसे मामले जिनमें सुलह-समझौते की सम्भावना हो किन्तु वह पूर्व की लोक अदालतों में नियत न किये गये हो, को प्राथमिकता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किया जाना चाहिये। ऐसे चिन्हित मामलों की सूची और उनके दावे/वादपत्र तत्काल तैयार कराकर अतिशीघ्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दाखिल किया जाये। सभी बैंकर्स लोकअदालत के सम्बन्ध में एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना ले, ताकि इसके माध्यम से सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान सम्भव हो सके। उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को यह भी हिदायत दी कि मात्र संख्या बढाने के उद्देश्य से प्रकरणों की सूची न तैयार की जाये बल्कि इस बात पर जोर दिया जाये कि किस प्रकार से अधिक से अधिक ऋणी उपभोक्ताओं को लोकअदालत के मंच का लाभ मिल सके। इसके लिये बैंक प्रबन्धकों को चाहिये कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यथा आवश्यक वार्ता एवं इस सम्बन्ध समुचित कार्यवाही करके यह सुनिश्चित कर ले कि एनपीए0 की संख्या में कैसे कमी लायी जा सकती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेनू यादव ने इस मौके पर यह  कहा कि सभी बैंक अधिकारी ऋणी उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट देने के लिये आवश्यक तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहाकि विगत लोक अदालतों में कई बकायेदार रकम जमा करने को तैयार दिखायी दिये थे लेकिन बैंकर्स ने उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिये। सभी बैंकों के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इस लोक अदालत हेतु बैंकों के बकाया ऋण/ एन0पी0ए0 से सम्बन्धित मामले प्री-लिटिगेशन केस के रूप में चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनमें नोटिस जारी किये जा रहे हैं। सम्पन्न बैठक में जिला अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक प्रबन्धक संदीप सिन्हा, जे0डी0सी0बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह, आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय प्रबन्धक महेन्द्र यादव, प्रबन्धक चन्द्रपाल सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के उपप्रबन्धक एस0के0मिश्रा, पंजाब नेशनल बैंक मुख्य प्रबन्धक नरेश प्रसाद, उप-प्रबंधक इण्डियन बैंक अविनेश गोयल, यूको बैंक के प्रबन्धक सत्येन्द्र वर्मा एवं आईडीबीआई0 बैंक प्रबन्धक मुदित मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …