कमरे में सो रहे लिपिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

THE BLAT NEWS:

बांदा। घर के अंदर बेडरूम में सो रहे हिंदू इंटर कालेज के लाइब्रेरी लिपिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह किराएदार ने उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक, एएसपी और फारेंसिक टीम के साथ डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच गई। घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की गई है। हत्यारे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी ले गए। चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। एसपी का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड अतर्रा नगर पालिका कार्यालय के समीप रहने वाला प्रदीप उर्फ रामू चैरिहा (48) पुत्र रामप्रताप हिंदू इंटर कालेज में लाइब्रेरी लिपिक था। घर पर पत्नी ज्योति, उसकी बेटी माही (14), तनू (8) और तीन वर्षीय बेटी गुनगुन रहते हैं। ऊपर की मंजिल पर रामू चैरिहा परिवार के साथ रहता था। नीचे के फ्लोर पर किराएदार अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार देर रात खाना खाने के बाद रामू अपने कमरे में सोने चला गया जबकि उसकी पत्नी और तीनों बेटियां दूसरे कमरे में सोई थीं। रात में रामू ने उस कमरे में ताला बाहर से डाल दिया, जिसमें पत्नी और बच्चे से सोए रहे। सुबह जब काफी देर तक रामू ने कमरे का ताला नहीं खोला और कई आवाज के बाद जवाब नहीं दिया तो पत्नी ज्योति ने किराएदार को फोन किया। किराएदार ने उसका शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा देखा तो चीख पड़ा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर आलाधिकारी और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के साथ चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिसिया जांच में सामने आया कि हत्यारे सीसीटीवी डीवीआर निकाल ले गए हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। मुहल्ले के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि रामू चैरिहा ने सोमवार को संदिग्धों के साथ देर रात तक शराब पी थी। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरा यह कि भाई से संपति का विवाद सामने आया है। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
घटना से पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद:
मृतक रामू नशे का आदी था। सोमवार शाम एक पड़ोसी से उसका किसी बात को लेकर काफी विवाद हो गया था। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया था। दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए थे। हत्याकांड के खुलासे में लगी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी है।
ताबड़तोड़ हत्याओं से थर्राया जिला:
जनपद में हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से पूरा जिला थर्रा गया है। पिछले 72 घंटों में दनादन हुई पांच हत्याओं ने कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है। प्रयागराज घटना और निकाय चुनाव को लेकर पुलिस भले ही कानून व्यवस्था चुस्त होने का दावा कर रही, लेकिन एक के बाद हत्या हकीकत बयां कर रही है। इसके पूर्व रविवार को गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में हुए सामूहिक नरसंहार का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी। इस घटना के ठीक 72 घंटे बाद लाइब्रेरी लिपिक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दे डाली।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …