युवक की हुई संदिग्ध मौत

THE BLAT NEWS:

लालगंज,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के चंदेल नगर मजरे लालू मऊ निवासी एक युवक का शव बदायूं में  पाया गया है। मृतक युवक अरविंद सिंह( 27) पुत्र बलबीर सिंह दिल्ली में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था। शनिवार को उसकी लाश संदिग्ध हालत में बदायूं में पड़ी मिली तो वहां की पुलिस ने जेब में मिले कागजातों के आधार पर पहचान की और परिजनों को सूचना दी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया।
Image result for युवक की हुई संदिग्ध मौत
सोमवार को ही देर रात युवक का शव घर पहुंचा तो परिवारी जनों व गांव में कोहराम मच गया ।बताते हैं कि अरविंद सिंह बहुत ही नेक युवक था और उसके अंदर सेवा भावना कूट-कूट कर भरी थी ।होनहार युवक की मौत से गांव में मातम छा गया है। वही उसके भाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन लोगों ने मौत के बाबत जांच का प्रार्थना पत्र दिया है ।जांच होने के बाद ही मौत कैसे हुई ।इसका पता चल सकेगा।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …