नगर पालिका व नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों ने किया नमांकन 

THE BLAT NEWS:

गौरीगंजजनपद में हो रहे  नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव के लिए गौरीगंज 03 फार्म, नगरपालिका परिषद जायस 15 फार्म की बिक्री हुई ।वहीं नगर पालिका गौरीगंज 00 नामांकन दाखिल किए गए। नगर पालिका जायस 00 नामांकन दाखिल किए गए। बताते चलें कि नगर पालिका सदस्य के नामांकन फार्मों के  नगर पालिका गौरीगंज 45 फार्म नगर पालिका जायस 87 फार्म बिक्री किये गये।  वही मुख्यालय की  नगर पालिका गौरीगंज 07 नामांकन दाखिल किए गए जहां समाज सेवी दिनेश यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  नगर पालिका जायस 06 नामांकन दाखिल किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष के नामांकन फर्मों के विक्रय हेतु  नगर पंचायत अमेठी 04 फार्म, नगर पंचायत मुसाफिरखाना 17 फार्म, नगर पंचायत अमेठी 00 नामांकन दाखिल किए गए।‌
नगर पंचायत मुसाफिरखाना 00 नामांकन दाखिल किए गए। नगर पंचायत अमेठी 25 फार्म,नगर पंचायत मुसाफिरखाना 23 फार्मनगर पंचायत अमेठी 00 नामांकन दाखिल किए गए। नगर पंचायत मुसाफिरखाना 08 नामांकन दाखिल किया गया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …