हेरिटेज ट्रेन से बारिश में वादियों का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

THE BLAT NEWS:

इंदौर, इंदौर और आस-पास चल रहे रहे प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे, जिसकी गति धीमी है उसमें तेजी आएगी। इसके साथ ही महू-सनावद ब्रॉडगेज परिवर्तन के हेतु वर्तमान में हैरतअंगेज ट्रेन का बंद कर दिया है, लेकिन बारिश के दौरान ट्रेन फिर से आरंभ होगी इसका आश्वासन रेलवे महाप्रबंधक एके मिश्रा ने सांसद शंकर लालवानी को दिया है। इसके अलावा इंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम इसी साल पूरा होने की बात कही है। सांसद ने इंदौर के रेल प्रोजेक्ट की जानकारी महाप्रबंधक ने देते हुए धीमी गति से चलने वाले प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सांसद लालवानी ने बताया कि मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक को बताया कि इंदौर, उज्जैन में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, इस दौरान देश विदेश आने वाले पर्यटक इंदौर प्रकृति स्थलों पर भी पहुंचाते हैं महू क्षेत्र में हेरिटेज ट्रेन की बहुत मांग है, जिसको महू-सनावद, ब्रॉडगेज परिवर्तन कार्य के चलते बंद कर दिया है, जिसको बारिश के दौरान शुरु किया जाना चाहिए, इस पर महाप्रबंधक ने बारिश में हैरिटेज ट्रेन चलाने पर सहमति दी है। वहीं चर्चा के दौरान प्रोजेक्ट के संबंध में बताया गया कि महू से सनावद तक ग्रेडिंग फाइनल, अब सेर्व हो रहा है, इसके बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होगी। Image result for हेरिटेज ट्रेन से बारिश में वादियों का आनंद ले सकेंगे पर्यटक

इंदौर-दाहोद के बीच टनल के काम में तेजी आएगी, अभी पानी निकालने का काम चल रहा है। आने वाले समय में पीथमपुर-धार कनेक्टिविटी संभव हेा जाएगी। इंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम कुछ महीनों में पूरा होगा इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन सभी सिंगल ट्रैक है, इसके डबलिंग के लिए प्रस्ताव दिया है। जिस पर महाप्रबंधक ने सर्वे के निर्देश दिए हैं। वहीं लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ से डेवलप करने के लिए जल्द ही सर्वे करने के लिए निर्देश दिए हैं। मांगल्या, गौतमपुरा एवं चन्द्रवतीगंज के रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए तेजी से प्रयास होंगे। गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही एक ट्रेन का स्टापेज दिया जाएगा। इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए परीक्षण करने से रोकने के लिए निर्णय लेंगे। निजामुद्दीन एक्सप्रेस को महावीर नगर में रेाकने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेंगे। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के काम में तेजी आएगी, बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही टेंडर होंगे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …