THE BLAT NEWS:
मऊ;राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 09 अप्रैल को नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु अधिसूचना निर्गत कर दी गयी है। जिसके क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी रविवार को अधिसूचना निर्गत कर दी गयी है। जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया द्वितीय चरण में प्रारम्भ होगी। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एडीएम ने बताया कि जनपद में कुल 11 नगरीय निकायों ( 01 नगर पालिका परिषद, 10 नगर पंचायत) में निर्वाचन कराया जाना है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सार्वजनिक सूचना 17 अप्रैल को निर्गत की जायेगी। नाम निर्देशन पत्रों की ब्रिकी एवं जमा करने की तिथि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक सम्पादित की जायेगी। नगर पालिका परिषद, मऊनाथ भंजन के अध्यक्ष पद एवं समस्त वार्डो का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में चिन्हित विभिन्न कक्षो तथा सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु नामांकन संबंधित तहसील के चिन्हित कक्षो में सम्पादित किया जाएगा। बताया कि नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न करायी जायेगी। शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित तहसील के उप जिला मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी बनाए गये है। नगर मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर में शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखने के नोडल अधिकारी होगे। इस दौरान नगरीय निकाय निर्वाचन सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कुल 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 15 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। नगरीय निकाय निर्वाचन सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 0547-2220595 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 25 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न होगी। 27 अप्रैल को नाम वापसी की जायेगी। प्रतीक आवंटन 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न होगा। मतदान 11 मई को 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक होगा। आगे बताया कि मतगणना 13 मई को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न होगी। जनपद में कुल 11 नगरीय निकायों में 196 वार्डों में कुल 176 मतदान केन्द्र व 607 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 5,23,900 है। सर्वाधिक मतदाता नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में 295437 एवं सबसे कम मतदाता नगर पंचायत दोहरीघाट 9389 है। मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थल नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में क्रमशः 95 एवं 342 है।