ट्रेनों के स्टॉपेज मामले में गुरुवार को बंद का ऐलान

THE BLAT NEWS:

रुडकी, लक्सर स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को एडवोकेट एसोसिएशन ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए 31 सदस्यों की समिति बनाई गई। समिति ने गुरुवार को बाजार बंद रखकर विरोध प्रकट करने की घोषणा की है। लक्सर में पहले की तरह ट्रेनों का स्टॉपेज किए जाने की मांग को लेकर लक्सर के लोग आंदोलन कर रहे हैं। कई सामाजिक व राजनैतिक संगठन भी इस आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार को लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास पंवार के साथ जौहर सिंह, प्रवेश कांबोज, इकराम अली, नीरज सागर, सरताज हसन, राजवीर सिंह, दीपांकर कौशिक, अंकित तोमर, अरुण कुमार आदि अधिवक्ताओं ने भी उनसे मुलाकात की और आंदोलन को एसोसिएशन का समर्थन दिया। तय हुआ कि आंदोलन को तेज व प्रभावी बनाया जाएगा। इसके लिए किसान नेता कीरत सिंह के नेतृत्व में 31 सदस्यों की समिति बनाई गई। समिति ने गुरुवार 20 अप्रैल को बाजार बंद रखकर विरोध जताने की घोषणा की है। आंदोलन में आशीष अग्रवाल, बिजेंद्र सिंह, शिवकुमार, पाल्ला, शहजाद, संजय, शेर अली, संजीव, इकबाल, गौतम सैनी, दिनेश कुमार, राजीव गोयल, सुनील बंसल शामिल रहे।Image result for ट्रेनों के स्टॉपेज मामले में गुरुवार को बंद का ऐलान

अनशन पर बैठे व्यापारियों की बिगड़ी हालत:
इस मामले में व्यापार मंडल से जुड़े मनोज वर्मा व सुंदर अग्रवाल 12 अप्रैल से अनशन पर हैं। अनशन के छठे दिन रविवार को उनकी हालत बिगडऩे लगी। सूचना पर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें दोनो के शरीर में डिहाईड्रेशन (पानी की कमी) मिली। टीम के साथ ही आंदोलन पर मौजूद दूसरे लोगों के अनुरोध पर दोनों व्यापारियों ने पानी पीना शुरू कर दिया है।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …