संविलियन विद्यालय में नामांकन व स्वच्छता हेतु रैली का आयोजन

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय नखास कोहना 1- 8 कंपोजिट नगरक्षेत्र प्रयागराज में आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। ए०आर०पी० श्रीमती अनुरागिनी सिंह के नेतृत्व में इं.प्र. श्रीमती गार्गी अग्रवाल, सहायक शिक्षकों, विशाल शर्मा, गुलशन बानो, किरण श्रीवास्तव, शिक्षामित्रों जया वरमानी, सविता चौरसिया, अरसिया बानो के संयोजन में छात्र- छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ रैली में प्रतिभाग किया।रैली के माध्यम से लोगों को स्कूल शिक्षा, नामांकन व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
 रैली पूरे रोशनबाग व नखास कोना के विभिन्न गलियों से होते हुए पुनः वापस विद्यालय में आई रैली में बहुत सारे बच्चों ने तख्तियों पर लिखे स्लोगन, बैंड, पी ए सिस्टम व नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन तथा कोई भी बच्चा बुनियादी शिक्षा से वंचित न रह जाए इस उद्देश्य के साथ रैली का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …