मऊ थाने के बाहर वज्र वाहन से उतरता अतीक।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को कडी सुरक्षा में लेकर पुलिस का काफिला बुधवार की दोपहर चित्रकूट पहुंचा। जिले के सफर के दौरान काफिला दो बार दस-दस मिनट के लिए रूका। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर काफी देर बाद अतीक ने कहा कि वह बर्बाद हो गया है। उसे मिट्टी में मिलाया जा रहा है।प्रयागराज जाने के लिए माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला बुधवार की दोपहर को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते दोपहर करीब दो बजे भरतकूप पहुंचा। काफिले के वाहनों की गति इस बार अपेक्षाकृत धीमी थी। कर्वी में पटेल तिराहे के पास उसने वैन की खिडकी से झांका तो पत्रकारों को देख कुछ कहा, लेकिन आवाज नहीं आ पाई। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खोह रेलवे क्राािसंग के फाटक बंद होने के कारण काफिला लगभग दस मिनट तक रूका रहा। इस दौरान कई बार पत्रकारों ने बातचीत का प्रयास किया लेकिन वैन में लेटा रहा। इसके बाद काफिला प्रयागराज की ओर रवाना हुआ तो मऊ थाने में अचानक काफिला हाइवे किनारे थाना परिसर की ओर मुड़ गया। वैन से अतीक उतरा और एक दर्जन पुलिसकर्मियों के घेरे के बीच वह थाने के अंदर गया। लगभग दस मिनट बाद पुलिस उसे लेकर बाहर निकले और वैन में बैठाया। इस दौरान पत्रकारों ने कई बार उससे कई सवाल एक साथ किए। काफी देर बाद अतीक ने कहा कि उसे तो मिटटी में मिलाया जा रहा है। वह बर्बाद हो गया है। उमेश पाल की हत्या मामले के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। हाथ हिलाकर वैन में बैठ गया। इसके बाद काफिला जिले की सीमा मुरका बरगढ़ से होते हुए शाम 4ः45 बजे प्रयागराज की सीमा की ओर रवाना हो गया।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …