THE BLAT NEWS:
लखनऊ। चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर भागने वाले को जीआरपी धर दबोचा। मामला गोमती नगर स्टेशन के पास का है जिसमें बुधवार को यात्री का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भागने वाला अमन सिंह को जीआरपी चारबाग टीम द्वारा कब्जे से संबंधित लूट का 1 मोबाइल (ओप्पो कम्पनी) बरामद कर लिया है।
इसके लिए लगातार पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बलवीर सिंह यादव थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना जीआरपी चारबाग से 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है । गिरफ्तार अभियुक्त अमन सिंह उम्र 19वर्ष निवासी विराट खंड थाना गोमतीनगर का बताया जा रहा है।