THE BLAT NEWS:
बहराइच l जिले के ब्लाक नवाबगंज में कार्यरत्त आशा बहुओं ने मानदेय न मिलने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा मुख्यालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर सीएमओ को संबोधित मांगपत्र सौंपा।उन्होंने अपने मांगपत्र में लिखा कि स्वास्थय विभाग द्वारा हम लोगों से ग्रामीण स्तर पर समस्त स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु कार्य लिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में धात्री व प्रसूता महिलाओं व नवजात शिशुओं को समय-समय पर टीका पोलियो खुराक बी.सी.जी. टीका तथा विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान भारत कार्ड, गोल्डेन कार्ड जैसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी के साथ कार्य लिया जाता है। लेकिन मानदेय देते समय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थय केंद्रो पर तैनात मानीटर व वी.पी.सी.एम. द्वारा उनके कार्यों के अनुरूप आगणन न कर ऊपर के डाक्टर तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के समयानुसार हस्ताक्षर नही किया जाता है जो एक प्रकार का शोषण किया जाता है। 

जिससे कभी भी नियमित रूप से कार्य के अनुरूप वेतन मानदेय नहीं मिलता है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी हम सभी लोगो को चरदा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के अधीक्षक एवं वी.पी.सी.एम. द्वारा कार्य के अनुरूप प्रत्येक माह में मानदेय भुगतान हेतु आश्वासन दिया गया। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और एक भी पैसा आज तक नहीं दिया गया। माँग पत्र में यह भी लिखा कि सभी बिल बाउचर वी.पीसी.एम. द्वारा ले लिया जाता है। लेकिन पैसा नहीं दिया जाता है। इस अवसर पर पूनम, संगीता, गीता उपमा पाठक, मसीह, नीलू, रेशमा, अनसुइया, मीना देवी, पुष्पा वर्मा, ऊषा सहित लगभग तीन दर्जन आशाओं ने मानदेय की भुक्तान को लेकर अपना मांगपत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित डॉक्टर अर्चित श्रीवास्तव को सौंपा।
The Blat Hindi News & Information Website