THE BLAT NEWS:
जालौन/उरई। परीक्षा परिणाम सिर्फ बच्चे की मेहनत का नहीं है अपितु यह बच्चे के साथ स्कूल व अभिभावक की मेहनत का भी परिणाम है। जब तीनों मिलकर मेहनत करते हैं तभी सार्थक परिणाम आते हैं। यह बात नरेंद्र सिंह चैहान ने महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव में कही।
चुर्खी रोड स्थित महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि संरक्षक नरेंद्र सिंह चैहान ने श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा कक्षा व स्कूल में स्थान पाने से वंचित बच्चों को चींटी की कहानी सुनाकर प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माधव प्रसाद पांडेय ने कहा कि बच्चों से कहा कि परीक्षा पास के किताबी ज्ञान होना आवश्यक है किन्तु जीवन को सफल बनाने के व्यावहारिक व नैतिक शिक्षा का ज्ञान आवश्यक है। जीवन आगे बढ़ने के जहां भी शिक्षा मिले उसे लेने पर परहेज नहीं करना चाहिए। शिक्षा हमें ज्ञान साथ नम्र बनाती है।स्कूल के प्रबंधक मंगल सिंह चैहान ने बच्चों से पढ़ाई में मेहनत करने की सलाह दी तथा शिक्षकों से कि वह बच्चों से मित्रवत व्यवहार बनाये बच्चे पूछने में संकोच न करें। जब बच्चा झिझक से दूर होगा तो वह अपनी कमजोरी छिपायेगा नहीं बल्कि दूर करने का प्रयास करेगा। प्रबंधक ने प्राइमरी वर्ग की टापर संस्था, जूनियर वर्ग में रिमझिम व सीनियर वर्ग खुशी व खातून को शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले श्रृद्धा चैधरी, इलतिजा, कुशल प्रताप, अंजली प्रजापति, दिव्यांशु, अंश गुप्ता, इन्द्र कुमार, रूस्तम सिंह, सौरभ गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, शिवम कुशवाहा व सिद्धांत तिवारी के साथ प्रथम पांच स्थान पाने वालों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत,, वीरेंद्र सिंह वरसैइंया, रंजीत राजावत, जहीर, सुनील पाठक, हरिओम प्रजापति, कमल जी, चंद्रभूषण, संजय राजावत आदि मौजूद रहे।
Check Also
इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …