THE BLAT NEWS:
लखनऊ।होम्योपैथिक फार्मासिस्ट विगत 26 दिनों से लगातार अपनी मांगों के लिए दे रहे धरना को आखिरकार सोमवार को हैनीमैन जयंती मनाकर समाप्त कर दिया है।प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही होम्योपैथिक फार्मेसिस्टो ने धरना स्थगित कर दिया।ज्ञात हो कि नियुक्ति की मांग को लेकर उप्र अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा धरना आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया ।सभी फार्मासिस्टों ने हैनीमैन जयंती मना कर विश्व होम्योपैथिक दिवस की सभी को बधाइयां देने के साथ सरकार से आग्रह किया कि न्यायालय में प्रबल पैरवी कर फार्मेसिस्टो को नियुक्ति पत्र दिलाया जाए। वहीं फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने धरना दे रहे फार्मेसिस्टो से मिलकर आचार संहिता के कारण धरने को अग्रिम तिथि तक स्थगित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्च अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से निरंतर संपर्क किया जाएगा। बता दें कि होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने विज्ञापन 2019 को निकाला जिसकी परीक्षा 24 अक्टूबर 2019 को सम्पन्न हुई। तत्पश्चात आयोग 2 साल तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाता रहा और 2 नवम्बर 2021 को फाइनल रिजल्ट जारी किया गया।

इसके तत्पश्चात ईडब्ल्यूएस केटेगरी में सिलेक्टेड कैंडिडेट अंतिम रिजल्ट से बाहर होने के कारण इलाहाबाद हाइकोर्ट एवं लखनऊ हाइकोर्ट चले गए।जिसपर लखनऊ खंडपीठ ने 10 प्रतिशत 41 सीटों पर स्टे दे दिया गया।कुछ समय पहले 22 नवम्बर 2022 को इलाहाबाद खंडपीठ ने ईडब्ल्यूएस की सारी सीटों को खारिज़ कर दिया एवं 22 फरबरी 2023 को लखनऊ खंडपीठ ने विवादित शीट को छोड़ कर आयोग को बाकि बिबस अभ्यर्थियो को ज्वाइनिंग देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस पर मनमाने आयोग ने दोनों आदेशों को साफ़ मानने से इंकार कर दिया। लाचार अभ्यर्थियो ने 16 मार्च 2023 से 10 अप्रैल तक लगातार 26 दिन से धरना जारी रखा। इस बीच अभ्यर्थियो ने संबंधित अधिकारियों, विभाग,मंत्री,घेराव विधान सभा, मुख्यमंत्री आवास तक घेराव किया और सभी जगह अभ्यर्थियो को सिर्फ 2 सप्ताह का समय दिया की आपका केस निस्तारित करके लिस्ट भिजवाते है 11 अप्रैल को प्रयागराज खंडपीठ और 20 अप्रैल को लखनऊ खंडपीठ में शासन के आला अधिकारियों ने केस को खारिज़ करवाने के पूर्ण आश्वाशन अधिकारियो ने छात्रों को दिया है ।धरने में सभी चयनित अभ्यर्थियों में अजय,अज्जु, संजय,अलोक,विशाल, अभिषेक,आरिफ,विवेक,विकास,दुष्यंत,अखिलेश, नवीन, आदित्य,अमित समेत मौके पर मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website