THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्तों का खुलासा होना चाहिए। आज यहां बलरामपुर हाउस स्थित कांग्रेस नेता हरिकेश त्रिपाठी के आवास पर बौद्धिक संगोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की इस मांग से सरकार संसद में चर्चा से कयों भागती है। संसद से उनके भाषण को न केवल 18 जगहों से स्पंज कर दिया गया बल्कि उनकी सदस्यता भी खत्म कर दी। पीएम से जो सवाल करता है उसे देशद्रोही बता दिया जाता है। तिवारी ने अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट के जांच करने के फैसले को राहुल की जीत बताया। यह भी कहा कि हिंडनवर्ग की दूसरी रिपोर्ट में विनोद अडानी पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। कहा कि पार्टी निकाय चुनावों को मजबूती से लड़ेगी।
संगोष्ठी का संचालन प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने किया। प्रारंभ में पुरोहितों द्वारा स्वस्थ वाचन कर तिवारी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष द्वय सुरेश यादव व अरूण तिवारी, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामयज्ञ द्विवेदी, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, उज्वल शुक्ला , महासचिव द्वय मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, सुधाकर तिवारी, संजय तिवारी , देवी पांडेय, आशीष पांडेय , प्रो. ओमप्रकाश मिश्रा, पूर्व जिला जज एस पी मिश्रा, राम किशुन पटेल , मनोज पासी, राकेश पटेल , बृजेश सिंह , रईस अहमद सहित अनेक लोग मौजूद थे।