THE BLAT NEWS;
लखनऊ : आज कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों-नर्सों और कोविड-19 कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सौंपा।प्रतिनिधिमण्डल में शामिल दर्जनों कर्मचारियों ने ज्ञापन में बताया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के समस्त आठ हजार कोविड-19 कर्मचारियों को निकाल दिया है। प्रतिनिधिमण्डल में डॉ0 अमन, डॉ0 कौशल, डॉ0 आशीष, योगेश, आशीष सिंह समेत अन्य ने बताया है कि सभी कर्मचारियों ने 2020 से कोविड की सेवा की, परन्तु 31 मार्च 2023 को महानिदेशक ने सेवा समाप्त कर दी 

जिससे 8 हजार से अधिक कर्मचारियों के सामने बेरोजगारी एवं परिवार के भरण-पोषण की समस्या पैदा हो गयी है। कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार ने उनके लिए घोषणाएं की थी लेकिन अब पीछे हट रही है।प्रतिनिधिमण्डल से भेंट के दौरान नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी कोरोना काल में मरीजो की सेवा करने वाले हर डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी के साथ खड़ी है जिन्होंने संकट के समय लोगों की सेवा की है।
The Blat Hindi News & Information Website