THE BLAT NEWS:
मथुरा। सहकारी संघ चुनाव में भाजपा का दबदबा जमकर कायम रहा। नौहझील सहकारी संघ का भाजपा समर्थित निर्विरोध अध्यक्ष बने मास्टर मुंशी सिंह निषाद व उपाध्यक्ष कन्हैया चैधरी मनीगढ़ी का लोगों ने भव्य स्वागत किया। सहकारी संघ पर एकत्रित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मुंशी सिंह निषाद को फूल मालाएं व पटुका पहनाकर जोरदार स्वागत किया व जमकर आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर मुंशी सिंह निषाद ने कहा कि वह जनमानस के हितों का पूरा ख्याल रखेंगे।वह अपने क्षेत्र के लोगों की दुआ से ही निर्विरोध संघ के अध्यक्ष बने हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेश चैधरी ने सभी चुने गये अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को शुभकामनाएं व बधाईयां दीं व समाज हित में कार्य करने को कहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्ता, सरपंच राजू गुप्ता,कपिल सिंघल अध्यापक, व्यापार मंडल अध्यक्ष यज्ञदत्त गुप्ता, हरेंद्र शर्मा, प्रमोद चौधरी, रामचंद्र निषाद,सोनू डाक्टर, कल्लू डाक्टर, प्रहलाद पाठक आदि लोग मौजूद रहे।