THE BLAT NEWS:
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं और प्रशंसक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सलमान की एक और फिल्म से जुड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने मतभेदों को दूर कर सलमान और साजिद नाडियाडवाला किक 2 के लिए साथ आने वाले हैं।रिपोर्ट के अनुसार, साजिद सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा थे, लेकिन फिर वह इससे बाहर हो गए थे। कहा गया था कि सलमान शूटिंग शुरू करना चाहते थे, तो साजिद स्क्रिप्ट पर फिर से काम करने के इच्छुक थे। ऐसे में दोनों के बीच मतभेद हुए और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। इसके बाद फरहाद सामजी को फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी गई थी।अब सलमान और साजिद की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी हिट फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आने की तैयारी में हैं।रिपोर्ट के अनुसार, सलमान और साजिद किक 2 के लिए साथ आएंगे, जिसकी पटकथा अभी लिखी जा रही है। बीते दिन रानी मुखर्जी के साथ अभिनेता की तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों ने दोनों के साथ में स्क्रीन पर आने की मांग की थी। ट्विटर पर भी किक 2 ट्रेंड करने लगा था।साजिद के निर्देशन में बनी किक 2014 में रिलीज हुई थी। डेविल के किरदार में नजर आए सलमान को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी थी। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, सुनील पाल, रजित कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म रोमांस और एक्शन से भरपूर फैमिली ड्रामा है। इसमें सलमान की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इनके अलावा शहनाज गिल और पलक तिवारी इससे अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है, वहीं सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल भी फिल्म का हिस्सा है। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम चरण भी फिल्म में कैमियो करने वाले हैं।सलमान कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे। यह फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी, जिसमें शाहरुख खान का कैमियो भी है। इसके अलावा सूरज बडज़ात्या की फिल्म और नो एंट्री के सीच्ल का भी वह हिस्सा हैं।