गले के बहुत ही जटिल कैंसर (पैपिलरी कारसीनोमा) की सफल सर्जरी

THE BLAT NEWS:

मेरठ। आज का दिन वेंक्टेश्वरा समूह के लिए बहुत ही यादगार रहा। वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल विम्स के कैन्सर विभाग एवं ई0एन0टी0 विभाग के हैड डॉ0 शिवम अग्रवाल की टीम ने देश के कई हिस्सो से ईलाज के बाद मायूस लौटी गले के सबसे खतरनाक कैन्सर (पैपिलरी कारसीनोमा) की 22 वर्षीय मरीज पूजा (काल्पनिक नाम) की सफल एवं पूरी तरह सुरक्षित सर्जरी कर इतिहास रचा दिया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने इस शानदार सफलता पर विम्स के योग्य चिकित्सको की पीठ थपथपाते हुए देशवासियों को अपने संस्थान में सबसे सस्ती एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाऐ देने की प्रतिबद्धता को दोहरायागले के कैंसर की इस सफल सर्जरी के बारे में हैल्थ बुलेटिन जारी करते हुए ई0एन0टी0 विभाग की प्रवक्ता एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ0 मोनिका देशवाल ने बताया कि देश के कई नामचीन हॉस्पीटल से ईलाज कराकर नाकाम हो कर यह युवती 24 मार्च को गले में भयंकर सूजन एवं साँस लेने में भारी तकलीफ के साथ विम्स आई0सी0यू0 में भर्ती हुई। दो दिन की सघन जाँच एवं पूरानी रिपोर्ट के आधार पर गले के खतरनाक कैंसर की पुष्टि होने पर डॉ0 शिवम अग्रवाल एवं एनस्थीसिया डॉ0 अवधेश की अगुवाई में डॉ0 मोनिका देशवाल, डॉ0 नेहा सिशौदिया, डॉ0 रजत कुमार की छ: वरिष्ठ चिकित्सको की टीम ने जटिल सर्जरी कर इस युवती को नया जीवन दिया।
विम्स के चिकित्सको को इस सफल सर्जरी पर बधाई देने वालो में सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आई0बी0 राजू, डीन डॉ0 संजीव भट्, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, डॉ0 बी0बी0 बोरा, एम0ए0 चौधरी, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 मानिक त्यागी, डॉ0 रजनी, डॉ0 वारिस बिलाल, डॉ0 शाहिद मीर, डॉ0 अलताफ हुसैन, डॉ0 भूपेश, डॉ0 आकाश मौर्या, डॉ0 प्रतीक, डॉ0 अर्जुन सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …