THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। इन्द्र पुरी मलाकराज के निवासियों ने आगामी नगर निगम के चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है।ज्ञात हो कि गत दिनों रेलवे ने मलाकराज और इन्द्र पुरी कालोनी के निवासियों को नया बैरहना से जोड़ने वाले मार्ग को हमेशा के लिये बद कर दिया है। जिसके कारण यहाँ के बच्चों और महिलाओं को पढ़ने के लिए एक से दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पढ़ रहा है।
यहाँ के अधिकांश बच्चे विशेष रूप से बच्चियाँ महिला सेवा सदन, नवीन महिला सेवा सदन और क्रास्थवेट कालेज में पढ़ते हैं। हर ज़रूरी कार्य के लिए यह बैरहना मोहल्ला पर आश्रित है। जिससे परेशान होकर यहाँ के स्थानीय लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। यह एकमात्र रास्ता था पूर्व में एक अन्यइ रास्ते को जो जी.आई.सी को रामबाग से जोड़ता था उसे भी बंद कर दिया गया है