THE BLAT NEWS:
लखनऊ,। राजधानी में नगर निगम द्वारा स्मार्ट रूप में उच्चीकृत की गयी हजरतगंज स्थित पार्किंग का शुभारम्भ मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्रा ने किया। नगर निगम ने लखनऊ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वर्तमान में संचालित पार्किंग स्थलों को पुन: डिजाइन और उच्चीकृत करने के लिए अभिनव प्रयास किए जाने का निर्णय लिया था। इस कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया गया था। तत्पश्चात यूपी आधारित स्टार्टअप में पार्कमेट को पार्किंग संबंधी विभिन्न समाधानों के प्रदर्शन किए जाने के पश्चात पार्किंग को अपग्रेड और समुचित प्रबंध किए जाने के लिए चयनित किया गया। चयनित फर्म में पार्कमेट द्वारा हजरतगंज स्थित पार्किंग को फास्टैग सक्षम बनाया गया और स्मार्ट सॉल्यूशन द्वारा पार्किंग को अपग्रेड किया गया। साथ ही साथ हजरतगंज बाजार में स्मार्ट वैलेट की सेवा भी शुरू की गयी है। बेसमेंट पार्किंग को नया रूप दिया गया और 11 साल बाद फिर से खोला गया तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से पार्किंग को सीसीटीवी से लैस किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि उप्र सरकार द्वारा 24 से 31 मार्च तक सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों और गुलाबी शौचालयों की 75000 शौचालय सीटों को अपग्रेड करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ नगर निगम द्वारा हजरतगंज के 2 शौचालयों सहित 7668 शौचालय सीटों का उन्नयन किया है। वहीं, नगर निगम द्वारा 03 गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन गौशालाओं में कान्हा उपवन, नादरगंज, 9,000 से अधिक मवेशियों की सेवा की जाती है। कान्हा उपवन ने खुद को आगे बढ़ाने के लिए कुणाल के ब्रांड नाम के तहत गोबर और गौमूत्र से बने 25 उत्पादों को अभिनव रूप से डिजाइन किया है। यह एक स्वयं सहायता समूह नागरिक विकास संस्थान की मदद से हासिल किया गया है। नागरिक विकास संस्थान ने 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। ये उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल हैं तथा एक दिव्य मूल्य रखते हैं। लखनऊ के प्रमुख बाजारों में कुणाल मोबाइल वैन और 05 निश्चित स्टालों के विपणन और लॉन्च में कान्हा उपवन गौशाला की मदद की जा रही है।