अलीगढ़: क्लासरूम में बंक मार शिक्षक बना चिनाई मिस्त्री, शिक्षक का सरकारी इमारत में चिनाई करते वीडियो वायरल

द ब्लाट न्यूज़ जनपद अलीगढ़ में सरकारी शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाता हुआ छोड़कर चिनाई मिस्त्री बन गया। सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से चिनाई मिस्त्री बने शिक्षक का ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक मजदूर के साथ मिलकर मजदूरों पर खर्च होने वाली सरकारी धनराशि को बचाते हुए सरकारी भवन पर चल रहे नए निर्माण की चिनाई करता हुआ दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ में एक शिक्षक का प्राथमिक विद्यालय में अजब गजब हैरान करने वाला कारनामा सामने आया हैं। जहां उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्राथमिक विद्यालय में अरबों रुपया खर्च कर स्कूल की नई इमारत तैयार कराने के लिए निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की तरफ से मजदूर लगाकर स्कूल की नई इमारत निर्माण को दी जा रही सरकारी धनराशि पर शिक्षक कुंडली मारकर बैठ गया ओर सरकारी पैसे पर शिक्षक कब्जा कर शिक्षक से चिनाई मिस्त्री बन गया।

जिसके बाद शिक्षक से चिनाई मिस्त्री बना शिक्षक बच्चों को क्लास रूम में छोड़कर प्राथमिक विद्यालय की सरकारी इमारत पर मजदूर के साथ मिलकर चिनाई करने पहुंच गया।जहां मजदूर के साथ मिलकर स्कूल के नए भवन के निर्माण पर शिक्षक को चिनाई करते हुए देख ग्रामीणों ने शिक्षक द्वारा की जा रही चिनाई का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बच्चों को क्लास रूम में छोड़कर चुनाई कर रहे शिक्षक के कुछ-कुछ सेकेंड के कई वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

सरकारी भवन पर शिक्षक द्वारा स्कूल के नए भवन निर्माण पर की जा रही चिनाई का वीडियो थाना चंडौस क्षेत्र के गांव जला कसेरु के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …