द ब्लाट न्यूज़ अलीगढ़ में ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले ठगों का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी शेयर किए बिना 4 लाख 25 हजार रुपये धोखाधड़ी करते निकाल लिए थे। जिसके बाद ऑनलाइन साइबर ठगों की धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक द्वारा 24 घंटे के भीतर अलीगढ़ साइबर सेल पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी।
पुलिस ने तत्काल शिकायत पर संज्ञान लेते हुए साइबर ठगों पर शिकंजा कस दिया और करीब 1 महीने बात ऑनलाइन साइबर ठगों की धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित युवक के 3 लाख 14 हजार 970 रुपए वापस कराएं गए। इसके साथ ही आपको बता देंगे अलीगढ़ साइबरसेल टीम के द्वारा अलीगढ़ जिले में धोखाधड़ी करने वाले ठगों के कब्जे से अब तक की सबसे बड़ी रकम वापस कराई है।
वही इस मामले पर साइबर सेल अधिकारी मोहसिन खान का कहना है कि बीते 3 फरवरी को कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के न्यू सैय्यद नगर निवासी मोहम्मद साबिर शाह द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगों द्वारा उसके साथ क्रेडिट कार्ड के जरिए की गई धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायत 24 घंटे के अंदर अलीगढ़ साइबर सेल पुलिस को दी गई थी।
धोखाधड़ी के शिकार हुए युवक की शिकायत पर साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों पर तत्काल शिकंजा कसते हुए कार्यवाही शुरू कर दी ओर संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए 17 मार्च को साइबर सेल पुलिस टीम के द्वारा पीड़ित युवक के 3 लाख 14 हजार 970 रुपये खाते में वापस कराए गए।