THE BLAT NEWS:
लखनऊ । राजधानी में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें लाटूश रोड, शिवाजीमार्ग,नक़्खास,चौक पर धीमी गति से हो रहे कार्य के बारे बताने के उपरांत संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके तत्पश्चात व्यापारियों ने कार्य में हो रही देरी होने को लेकर शिवाजी मार्ग,लाटूश रोड एवं ठेकेदारों को दंडित करने उनकी फर्म को ब्लैकलिस्ट किये जाने को कहा। वहीं लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने प्रोजेक्टर पर कई बाजारों में रुके हुए कामों की वीडियो भी दिखाई ,नक्खास बाजार में एलडीए द्वारा बनाई गई मार्केट की पार्किंग पर अवैध निर्माण हो या चारबाग पर गलत तरीके से वेंडिंग जोन सभी मुद्दों पर चर्चा के दौरान जिÞम्मेदार विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा ने हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज तक बने पुल में सर्विस लेन न खोले जाने और बाँस मंडी में कूड़ा घर सर्विस रोड पर हटाये जाने की बात कही, जिसमें पीडब्लूडी विभाग और नगर निगम में सहमति बनी। कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने भूतनाथ बाजार में पिंक टॉयलट् ,अस्थायी अतिक्रमण और स्ट्रीट लाइट जर्जर हो चुके खंभे हटाने की बात रखी महामंत्री अनुराग मिश्र ने चौक कोणेश्वर चौराहे पर डंपिंग यार्ड और काम अधूरा होने पर विरोध दर्ज करवाया जिसको एक हफ़्ते में खत्म करने को आदेशित किया गया। व्यापारियों द्वारा पेश की गई समस्याओं को संज्ञान लेते हुए जिÞलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित कर तय समय सीमा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया।