THE BLAT NEWS:
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 41 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए इन समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वत: क्रेडिट हो जायेगा। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इन कर्मचारियों को कुल रु० 12,25,35,049/- का भुगतान किया गया।
इस दौरान एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के तहत सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय ने समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं के लिये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
The Blat Hindi News & Information Website