THE BLAT NEWS: लखनऊ।राधा स्नेह दरबार की सखियां रविवार को अलीगंज स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय पहुंची। सखियों ने अनाथालय में रहने वाले बच्चों के साथ होली मनाई। बच्चों में गुलाल,पिचकारियां आदि के साथ खाने-पीने का सामान वितरित किया। इस दौरान बच्चों को भोजन भी कराया। राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेविका बिंदु बोरा ने कहा कि अपने परिवार और बच्चों के साथ तो सभी होली का उत्सव मनाते हैं,लेकिन मुख्यधारा से कटे ये बच्चे जिनका कोई नहीं है, ऐसे समय पर अपनों की बहुत कमी महसूस करते हैं। अगर हमारा छोटा सा प्रयास इनके मायूस चेहरे पर मुस्कान ला सके तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।श्रीमती बोरा ने कहा कि बच्चों के साथ खुशियों को बांटकर सुखद अनुभूति मिलती है। बच्चे अनाथ नहीं है,बल्कि यह सभी हमारे अपने हैं। समाज के अन्य लोगों को भी थोड़ा वक्त निकालकर इन बच्चों के साथ खुशियां मनानी चाहिए। जिससे बच्चों को भी विशेष दिन या पर्व के आनंद की अनुभूति हो। इस दौरान पूरी टीम ने बच्चों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीमा गोयल, मंत्री बीना गोयल, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल, नीलू गोयल, दीपा चंद्रा, कुसुम बोरा, आभा अग्रवाल, अंजू गोयल, अनुराधा गोयल, रेनू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अंजना गोयल, राखी अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, आरती अग्रवाल, सुमन अग्रवाल अर्चना अग्रवाल व किरन जैन का विशेष सहयोग रहा।
Check Also
छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …