तहसीलदार बोले : लेन-देन पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है

THE BLAT NEWS:

रायसेन,। रायसेन उदयपुरा तहसील के तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने राजस्व विभाग के बाबू की शिकायत करने पर ग्रामीणों से कहा कि लेन-देन पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है, इसे कोई बंद नहीं कर सकता। ग्रामीणजन राजस्व मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारी की शिकायत करने गत दिवस तहसीलदार चौहान के पास पहुंचे थे। तहसीलदार चौहान जब ग्रामीणेां की शिकायत सुन कर उन्हें समझाइश दे रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।Image result for तहसीलदार बोले : लेन-देन पूरे हिंदुस्तान में चल रहा हैवीडियो में तहसीलदार चौहान ने ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए यहां पदस्थ लिपिक पैसे मांगते हैं, बिना लेन-देन पेशी नहीं बताते हुए बहुत से किसान परेशान हैं। तहसीलदार चौहान ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि कोई किसान परेशान नहीं है, लेन-देन तो यह पूरे हिंदुस्तान में चल रहा है। तुम्हारा लड़का बाबू बन जाए तो वह भी ऐसा ही करेगा।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …