THE BLAT NEWS:
मऊ। गुरूवार को नगर के सहादतपुरा स्थित प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार में नर्सिंग में प्रशिक्षणत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय ने किया। रंगोली में प्रथम स्थान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी हुई जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राएं ज्योति प्रीति अंजलि श्वेता अजिमा को मिला एवं द्वितीय स्थान महिला सशक्तिकरण पर बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्राएं मनीषा रानी आराधना को मिला तथा तृतीय स्थान ग्लोबल वार्मिंग बनाने वाली जीएनएम द्वितीय एवं ओटी द्वितीय वर्ष की छात्राएं ज्योति, शालिनी, प्रगति, संध्या, प्रियंका को मिला।इसी क्रम में मॉडल प्रतियोगिता में डिजास्टर मैनेजमेंट बनाने वाली छात्रा की टीम बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राएं पूजा, अर्चना को मिला एवं द्वितीय स्थान पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की टीम जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राएं प्रियंका, नीतू एवं तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की टीम बीएससी प्रथम एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं मुकेश पंकज ब्यूटी आदी को मिला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय ने कहा कि आज आप सभी ने जो मॉडल व रंगोली बनाया है उस के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है और यह हम सबका सामाजिक दायित्व है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रवि कुमार, सुमन, रेनू, राधेश्याम, भुवनेश्वर, शुभम, आशीष, इंद्रजीत आदि लोग उपस्थित रहे।